लो, हो गया विधायक हास्टल में बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित।
देहरादून। अपने विधायक से मिलने के लिए देहरादून के विधायक हास्टल के लिए दौड़ लगाने वाले नेताओं के लिए यह अच्छी खबर नहीं है। रेसकोर्स स्थित एमएलए हॉस्टल में भी बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस हॉस्टल में अब सिर्फ कर्मचारी और विधायक ही एंट्री कर सकेंगे। कल ही भाजपा के विधायकों ने विधायक हॉस्टल में बाहरी लोगों की आवाजी पर रोक लगाने की मांग की थी। हम आपको बता दें कि नगर निगम देहरादून के मेयर व धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली विधायक हास्टल स्थित अपने आवास को कार्यालय के रूप में उपयोग कर रहे थे। उनके यहां लोगों का आना जाना था, चमोली खुद कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। हॉस्टल में कई विधायकों के परिजन रहते हैं। विधायकों की मांग पर राज्य संपत्ति अधिकारी ने तत्काल निवास पर बाहरी लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया। बाहरी लोगों के रूप में सिर्फ डॉक्टर और दूसरे जरूरी लोगों को ही प्रवेश दिए जाने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.