गुरुवार, 17 सितंबर 2020

हापुड़ः ट्रांसपोर्टर के मुखबिर किया गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


आरटीओ को धमकाने व ट्रान्सपोर्टरों के मुखबिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महत्वपूर्ण जानकारी मिली


हापुड़। जनपद के एआरटीओ (प्रवर्तन)का पीछा कर धमकाने वाला व ट्रांसपोर्टरों के एक मुखबिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हापुड़ के आरटीओ कार्यालय में महेश शर्मा एआरटीओ(प्रवर्तन ) के पद पर तैनात है। एक दिन पूर्व हाफिजपुर थानें के सादिकपुर गांव में वाहन चैकिंग के दौरान एक बाईक सवार एआरटीओ का पीछा कर लोकेशन पता लगा रहा था ,जिसको लेकर शक होनें पर एआरटीओ व कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और जिस पर वह ट्रांसपोर्टरों की धमकी देनें लगा। मामलें में मुखबिर को पकड़ एआरटीओ ने पुलिस को सौंप दिया।
एआरटीओ महेश शर्मा ने बताया कि वह मुखबिर उनकी लोकेशन लेकर वाट्सअप ग्रुपों में सीधे वायरल कर ट्रांसपोर्टरों को देता था ,जिस कारण वाहन चालक वाहन खड़ा कर भाग जाते थे और राजस्व की भारी हानि हो रही थी।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र स़िह ने बताया कि पकड़ा गया शातिर किठौर निवासी अब्दुल कादिर हैं। जिसके मोबाइल से महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं।                    


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...