अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
मुकेश सैनी (जिला-प्रभारी हापुड़)
हापुड़। गढमुक्तेश्वर/बहादुरगढ़/बृजघाट…..स्कूटर पर जा रहे रविंद्र व साथी को पसबाड़ा के निकट तेजी से आ रही बाईक ने मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल की एक सप्ताह बाद हुई मौत घर मे मचा कोहराम।
दिनांक 30.8 2020 को ग्राम पुष्पावती पूँठ को गमी(मौत) मे शामिल होने स्कूटर पर जा रहे चाचा रविंद्र व भतीजे को तेजी से आ रही बाईक सवार पालू पुत्र जुगला निवासी नवादा खुर्द बहादुरगढ़ व अनूप गूर्जर पुत्र रामपाल गूर्जर आलमनगर बहादुरगढ़ जो शराब के नशे मे थे ने मारी टक्कर दोनो गंभीर रूप से घायल किया मेरठ के लिए रैफर किया। आज दिनांक 8 .9. 2020 को घायल रविंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। बहादुरगढ थाना प्रभारी ने 30.8.2020 को घायल के भाई मुकेश के द्वारा दी गई। तहरीर पर कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और थाना प्रभारी नीरज कुमार ने परिजनों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। ब्रजघाट में मृतक रविंद्र के घर पर परिवार में कोहराम मचा हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.