अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
जनपद के गांव बड़ौदा सिहानी में 2 दिन पहले हुई गोवंश की हत्या के मामले में गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाना हाफिजपुर में पहुंचकर दिया ज्ञापन
हापुड़। गोरक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद प्रकाश नागर और प्रदेश मंत्री ब्रह्मगिरि महाराज अपने कार्यकर्ताओं के साथ हापुड़ के थाना हाफिजपुर पहुंचे 2 दिन पहले हुई। गांव बड़ोदरा सिहानी मैं गोकशी को लेकर ज्ञापन दिया। वही गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने गौ तस्करों पर रासुका लगाने की मांग की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया 2 दिन पहले सूचना मिली कि बड़ौदा सियानी के जंगल में गाय काटी गई है। जिसमें गोकशी करने वालों ने सपनावत नंगला के एक पूजनीय गोवंश को भी काट दिया। जिससे समाज में बहुत रोष व्याप्त हो रहा है। गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने सपनावत नंगला में इकट्ठे हुए लोगों को समझाया और थाना पहुंचकर लिखित में थाना अध्यक्ष को ज्ञापन देकर बड़ोदरा सिहानी समेत गोकशी करने बालों पर सरकार के आदेश अनुसार रासुका की कार्रवाई की मांग की है गौ रक्षा हिंदू दल के प्रदेश मंत्री ब्रह्मगिरि महाराज ने कहा किसी भी कीमत पर गौ तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस मौके पर उनके साथ ललित गुर्जर ईश्वर सिंह अजय ठाकुर रमेश सिंह मोनू गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.