शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

'गोरखनाथ' मंदिर में आतंकी घुसने की सूचना

गोरखनाथ मन्दिर में आतंकी घुसने की मिली सूचना,आनन-फानन में पहुँचे अधिकारी।
गोरखनाथ मन्दिर में आतंकी घुसने की मिली सूचना, आनन-फानन में पहुँचे अधिकारी मची अफरा-तफरी।


लखनऊ। गोरखनाथ मंदिर में आतंकी घुसने की सूचना मिलने गुरुवार की देर रात हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम में सूचना आते ही आनन-फानन में डॉग व बम स्क्वाड के साथ एसपी सिटी डा. कौस्तुभ व सीओ गोरखनाथ मंदिर पहुंच गए। मंदिर परिसर की सघन तलाशी कराई गई। तलाशी के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली और एलर्ट बढ़ा दिया गया। कंट्रोल रूम में सूचना देने वाले युवक के बारे में छानबीन करने पर पता चला कि वह बांसगांव इलाके के बेदौली बाबू गांव का रहने वाला युवक शिवेंद्र प्रताप सिंह है।
इस संदर्भ में युवक के पिता सुनील सिंह ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रोगी है। पिछले 10 साल से केजीएमयू लखनऊ में उसका इलाज चल रहा है। सीओ गोरखनाथ रत्‍नेश सिंह ने बताया कि घरवालों के दावे की जांच चल रही है।                           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...