अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। साइबर सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐसे 6 खतरनाक ऐप्स का पता लगाया है, जो जोकर मैलवेयर से संक्रमित थे। इन ऐप्स को अब तक कुल 2 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स मिल चुके थे। साइबर सिक्यॉरिटी फर्म Pradeo की रिपोर्ट के मुताबिक, इन छह ऐप्स में कनवीनियन्ट स्कैनर 2, सेफ्टी ऐपलॉक, पुश मेसेज- टेक्सटिंग एंड एसएमएस, इमोजी वॉलपेपर, सैपरेट डॉक स्कैनर और फिंगरटिप गेमबॉक्स शामिल हैं।
तुरंत हटाने की सलाह
रिपोर्ट में कहा गया है कि इन खतरनाक ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है, हालांकि अभी भी जिन स्मार्टफोन्स में ये ऐप मौजूद हैं उन्हें तुरंत डिलीट कर देने चाहिए। दरअसल जोकर मैलवेयर डिवाइस में आ जाने के बाद यूजर्स को प्रीमियम सर्विस के लिए बिना जानकारी के ही सब्सक्राइब कर देते हैं। बता दें कि 2017 से गूगल ने प्ले स्टोर से ऐसे 1700 ऐप्स हटाए हैं जो जोकर मैलवेयर से संक्रमित थे। हालांकि ये ऐप्स रूप बदल-बदलकर आते रहते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इन खतरनाक ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है, हालांकि अभी भी जिन स्मार्टफोन्स में ये ऐप मौजूद हैं उन्हें तुरंत डिलीट कर देने चाहिए। दरअसल जोकर मैलवेयर डिवाइस में आ जाने के बाद यूजर्स को प्रीमियम सर्विस के लिए बिना जानकारी के ही सब्सक्राइब कर देते हैं। बता दें कि 2017 से गूगल ने प्ले स्टोर से ऐसे 1700 ऐप्स हटाए हैं जो जोकर मैलवेयर से संक्रमित थे। हालांकि ये ऐप्स रूप बदल-बदलकर आते रहते हैं।
किस ऐप का क्या काम
Safety AppLock का काम किसी ऐप को पैटर्न या पासवर्ड से लॉक करने था। Push Message-Texting & SMS एक एसएमएस और मेसेजिंग ऐप था, जिसमें रिंगटोन से लेकर वाइब्रेशन पैटर्न तक कस्टमाइज किया जा सकता था। Emoji Wallpaper ऐप का इस्तेमाल फोन का बैकग्राउंड बदलने के लिए किया जाता था, वहीं Separate Doc Scanner भी एक डॉक्यूमेंट स्कैनर ऐप था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.