गुरुवार, 10 सितंबर 2020

गूगल बताएगा, कौन कर रहा है कॉल ?

नई दिल्ली। आज के दौर में सभी लोग स्मार्ट फोन इस्तेमाल कर रहे हैं फोन पर तमाम कॉल्स भी आती हैं कई बार अवांछित कालें भी आती हैं जिनके बारे में हम जान नहीं पाते हैं। ऐसी स्थिति से बचने के लिए ट्रूकॉलर, जैसे एप पहले से ही हैं वहीं अब गूगल भी अब ऐसा ही एक नया फीचर लेकर आया है जिसकी मदद से आप ये जान सकेंगे कि कौन आपको कॉल कर रहा है, इस फीचर को Verified Calls फीचर कहा जा रहा है। भारत समेत दुनियाभर में फ्रॉड कॉल्स बड़ी समस्या है और अब Verified Calls फीचर के साथ ही यूजर्स को इनसे बचाया जा सकेगा, मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक गूगल ने बताया है कि Verified Calls फीचर कॉलर की पहचान, वेरिफिकेशन सिंबल के साथ-साथ कॉल करने की वजह को भी बताएगा।


गूगल के मुताबिक, स्पैम व स्कैम कॉल्स लोगों को खासा नुकसान पहुंचाती हैं और उपभोक्ता पर कॉस्ट बढ़ाती हैं, यह कोशिश फोन फ्रॉड पर लगाम लगाने की दिशा में है वहीं TrueCaller ऐप भी ऐसा ही फंक्शन यूजर्स को ऑफर करता आ रहा है। गूगल का नया फीचर यूजर्स को यह भी बताएगा कि उन्हें बिजनेस कॉल किए जाने की वजह क्या है।


Google Phone ऐप में इस फीचर के आ जाने से यह फंक्शन ढेरों यूजर्स के डिवाइस का हिस्सा बन जाएगा मतलब अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी और गूगल Verified Calls ही TrueCaller ऐप जैसा काम कर देगा। यह फीचर भारत, स्पेन, ब्राजील, मेक्सिको और अमेरिका समेत दुनियाभर में रोलआउट किया जा रहा है यदि आपके फोन में Google Phone ऐप इंस्टॉल नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर से भी इसे इंस्टॉल किया जा सकता है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...