गुरुवार, 24 सितंबर 2020

घरेलू हवाई यात्राओं में दी जाएगी काफी छूट

हवाई यात्रियों के लिए सिर्फ एक चेकइन बैगेज की सीमा समाप्त।


नई दिल्ली। हवाई यात्रियों के लिए सिर्फ एक चेकइन बैगेज और एक हैंडबैगेज की सीमा समाप्त कर दी गई है। पूर्णबंदी के बाद 25 मई से घरेलू विमान सेवा दुबारा शुरू होने पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर प्रति यात्री सिर्फ एक चेकइन बैगेज और एक हैंडबैगेज की ही अनुमति दी थी।
अपने उस आदेश में संशोधन करते हुये अब मंत्रालय ने कहा है “बैगेज की सीमा अब विमान सेवा कंपनी की नीति के अनुरूप होगी।” इससे पहले 21 मई को जारी आदेश में कहा गया था कि यात्री सिर्फ एक चेकइन बैगेज और एक हैंडबैगेज ही ले जा सकता है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे 'सीएम'

विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे 'सीएम'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को भव्य और दिव्य बनाने के लिए प्रयासरत मुख्यमं...