रविवार, 27 सितंबर 2020

'गंगा' में दोबारा मिली अमेरिकन मछली

वाराणसी। वाराणसी में एक बार फिर से गंगा में अमेरिकन मछली के दोबारा मिलने से दहशत व्याप्त है।अमेरिकन कैटफिश दोबारा मिली है। इस बार कैटफिश रामनगर परिक्षेत्र में मिली है। जिसके बाद अब बीएचयू जंतु विज्ञान विभाग इसके शोध में जुट गया है। अमेरिकन मछली कैट फिश आकार भले ही सामान्य लेकिन प्रजाति बेहद आक्रामक है।गंगा के जल में मिलने वाली कैटफिश जो हाइपो स्टोमस और प्लेकोस्टोमस प्रजाति की हैस मांसाहारी मछली होती है।बीएचयू जंतु विज्ञान विभाग के प्रोफेसर बेचन लाल की मानें तो गंगा में लगातार इन मछलियों का मिलना अच्छे संकेत नहीं हैं। अगर इन मछलियों की ब्रीडिंग हो गई होगी तो आने वाले दिनों में गंगा का जलीय वातावरण प्रभावित हो सकता है।इनकी मानें तो कैटफिश की ब्रीडिंग आम तौर पर मार्च-अप्रैल में होती है लेकिन गंगा में लगातार इसका मिलना अच्छे संकेत नहीं है। फिलहाल इस पर शोध जारी है और अभी प्रथम दृष्टया ये ऐक्वेरियम से डाली गई मछली बताई जा रही है।         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...