इंदिरापुरम – चार्टर्ड अकाउंटेंट विनय निर्मल के हत्यारे गिरफ्तार, रोड रेज़ में हुई थी हत्या।
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। इंदिरापुरम पुलिस ने रोड रेज़ के मामले में चार्टर्ड अकाउंटेंट विनय कुमार निर्मल के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। वैभव खंड के रहने वाले 55 वर्षीय विनय कुमार को 28 अगस्त की रात में तीन बदमाश टक्कर मार कर भाग गए थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम शिवम धामा, आनंद कुमार शर्मा और निखिल त्यागी हैं। ये तीनों ट्रांस हिंडन क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि घटना वाली रात (28 अगस्त) को वे कृष्णा स्विफ्ट डिजायर कार से आपरा मार्केट की तरफ जा रहे थे। गाड़ी आनंद कुमार शर्मा चला रहा था। तिकोना पार्क के पास ग्रीन सिटी के गेट नंबर 2 के सामने उन्होंने सड़क पर जा रहे विनय कुमार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि विनय कुमार 30-35 मीटर तक घिसटते चले गए और उनकी मौत हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर तीनों अभियुक्त घबरा गए और गाड़ी को मौके पर ही छोड़ कर भाग खड़े हुए।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिशुपाल सोलंकी, हैड कांस्टेबल मनोज राणा, राजकुमार, सुखबीर और कांस्टेबल अशोक कुमार शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.