सोमवार, 28 सितंबर 2020

गाजियाबादः नशे में चालक ने मारी टक्कर

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। इंदिरापुरम गाज़ियाबाद के अभय खंड क्षेत्र में रविवार रात को कार और मोटर साइकिल के बीच हुई टक्कर में दो युवक घायल हो गए।  साई मंदिर के पास हुई इस दुर्घटना के बाद राहगीरों ने कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि घायलों को उपचार के लिए ट्रांस हिंडन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल युवकों के नाम सतवीर और रोहन हैं जो रिश्ते में चाचा भतीजे लगते हैं।  इन्दिरा पुरम थाना प्रभारी  निरीक्षण संजीव शर्मा ने बताया कि चिपियाना खुर्द गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले सतवीर अपने भतीजे रोहन के साथ रविवार रात करीब दस बजे खोड़ा की ओर से घर जा रहे थे। अभय खंड क्षेत्र में साई मंदिर के पास कार ने पीछे से उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों घायल हो गए। राहगीरों ने कार चालक को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया दोनों घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि दुर्घटना के समय कार चालक नशे में धुत था। चर्चा यह भी है कि वह दिल्ली पुलिस में सिपाही है, हालांकि इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है।         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...