अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। गाज़ियाबाद जिला प्रशासन ने आखिरकार अपनी हठधर्मिता तोड़ते हुए जिले के कोरोना प्रभावित क्षेत्रों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक जिले में कुल 336 हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट ज़ोन हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय द्वारा यह लिस्ट कल देर रात यह लिस्ट जिले के पोर्टल (Ghaziabad.nic.in) पर जारी की।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार हर जिलाधिकारी का कर्तव्य है कि वह हर दिन कंटमेंट ज़ोन ली लिस्ट अपडेट कर जिले के पोर्टल पर उसका प्रकाशन सुनिश्चित करे। गाज़ियाबाद जिले में यह लिस्ट अंतिम बार 18 जून 2020 को जिलाधिकारी के ट्विटर अकाउंट द्वारा शेयर की गई थी। वहीं पड़ोसी जिले में यह लिस्ट हर दिन अपलोड की जाती है।
खबर का असर
गाज़ियाबाद 365 पिछले 3 महीनों से लगातार जिला प्रशासन से लिस्ट जारी करने की मांग कर रहा है। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने जनहित में लिस्ट जारी करने के बजाए हमारे नंबरों को ही ब्लॉक कर दिया। आज गाज़ियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार पीयूष खंडेलवाल ने इस विषय में हिंदुस्तान टाइम्स में एक विस्तृत लेख छापा। पिछले तीन दिनों से गाज़ियाबाद 365 लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से एक आंदोलन चला कर जिलाधिकारी को उनकी जिम्मेदारियाँ याद दिला रहा था। आखिरकार जिला प्रशासन ने 3 सितंबर को लिस्ट जारी कर ही दी है। अब देखना यह होगा कि यह लिस्ट कितने दिन बाद अपडेट होती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.