गुरुवार, 17 सितंबर 2020

गाजियाबादः भाग गये चौकी इंचार्ज-स्टाफ

बच्चे के गायब होने पर गुस्साए लोग पहुंचे हिंडन एयरफोर्स चौकी, भाग खड़े हुए चौकी इंचार्ज और स्टाफ।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के करहेड़ा से 13 वर्षीय छात्र के लापता होने से गुस्साए लोगों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा। साहिबाबाद पुलिस की कार्यशैली से नाराज़ किशोर के परिजनों के साथ ही भारी संख्या में लोगों ने हिंडन एयरफोर्स पुलिस चौकी का घेराव व जमकर हंगामा किया। लोगों के गुस्से व हंगामे को देख चौकी इंचार्ज व अन्य स्टाफ चौकी से चलता बना। बाद में थाना प्रभारी ने मौके पर पहुँच कर लोगों को रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई का आश्वासन दिया जिससे लोग शांत हुए।
साहिबाबाद के न्यू करहेड़ा कॉलोनी, गली नंबर-13 मकान नंबर-331 निवासी पंकज शर्मा का 13 वर्षीय पुत्र नवनीत हिंडन एयरफोर्स स्थित केंद्रीय विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र है। सोमवार की दोपहर बाद नवनीत घर से निकला और अचानक लापता हो गया। घरवालों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद परिजनों ने हिंडन एयरफोर्स चौकी व थाना साहिबाबाद में इस सम्बन्ध में लिखित शिकायत दी।
बुधवार की रात सैकड़ों की संख्या में हिंडन एयरफोर्स चौकी पहुंचे परिजनों व कॉलोनी वासियों ने जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। यहाँ तक कि शिकायत दिए जाने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कि और न ही किशोर को खोजने का कोई प्रयास किया। बस परिजनों को थाने-चौकी के चक्कर कटवाती रही।
पुलिस के इस रवैये से नाराज़ लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और चौकी के बाहर ही धरने पर बैठने की बात कहने लगे। नवनीत की मां ने भी गुस्से में पुलिसवालों को खूब खरी-खोटी सुनाई। इकलौते बेटे के लापता होने के दुःख में वह बेसुध होकर वहीँ गिर भी पड़ीं। लोगों के गुस्से को देख चौकी इंचार्ज महावीर सिंह व अन्य स्टाफ वहां से चलता बना। करीब आधे घंटे तक कोई भी पुलिसकर्मी लोगों के भीड़ के बीच चौकी में जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। बाद में थाना प्रभारी विष्णु कौशिक वहां पहुंचे। उन्होंने इस मामले में तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसके बाद लोग शांत हुए।                  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...