अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। केंद्र सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आज (शुक्रवार को) कलेक्ट्रेट सभागार में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में जिले की टॉप टेन व बारहवीं की चार मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय व सीडीओ अस्मिता लाल ने मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया। सम्मानित छात्राओं को पांच हजार का चेक, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दिया गया। समारोह में छात्रा मंताशा, आंचल, स्नेह गर्ग, आंशिका, आयुषा, हिमांशी शर्मा, रिया, तराशा, अलिना, रितु कुशवाहा, फलक निशा, भारती शर्मा, शालिनी सिंह व अंशिका शर्मा को सम्मानित किया गया। चौदह में से एक छात्रा तराशा अनुपस्थित रहीं।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस मौके पर छात्राओं से कहा कि किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करना मेहनत का नतीजा है, लेकिन उस सफलता को भविष्य में बनाए रखना सभी मेधावी छात्राओं के लिए बड़ी चुनौती है। उन्होंने मेधावी छात्राओं से कहा कि आपको सम्मानित करने से समाज में जो संदेश जाता है वह यह है कि आप एक रोल मॉडल हैं, आपको देखकर दूसरे बच्चे भी इस सम्मान को प्राप्त करना चाहेंगे। ऐसे में सम्मानित छात्राएं इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आगे पढ़ाई में और भी अच्छे नंबर लाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.