एसबीआई इस साल देगा 14 हजार नौकरी, 30 हजार कर्मचारियों को मिलेगी वीआरएस।
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। रोजगार की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)ने सोमवार को कहा कि वो इस साल 14,000 नई भर्तियां करेगा। इसके पहले देश के सबसे बड़े बैंक द्वारा 30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिग सेवानिवृत्ति योजना यानी वीआरएस लाने का ऐलान किया था। एसबीआई कॉस्ट कटिंग के लिए इन कर्मचारियों के लिए वीआरएस लेकर आ रही है।
एसबीआई ने कहा है कि वो अपने ऑपरेशंस का विस्तार कर रही है और इसके लिए वर्कफोर्स की जरूरत होगी। यही कारण है कि बैंक 14 हजार नई भर्तियां करने वाला है। एसबीआई ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, ‘हमारी मौजूदा वर्कफोर्स करीब 2.50 लाख कर्मचारियों की है। हम अपने कर्मचारियों के लिए हमेशा आगे आये हैं।
आपको बता दें कि साल 2017 में 5 एसोसिएट बैंक के विलय से पहले इन बैंकों ने अपने कर्मचारियों के लिए वीआरएस का ऐलान किया था। साल 2001 में एसबीआई ने वीआरएस का ऐलान किया था।
इस स्कीम के तहत ऐलान किए जाने वाले कट ऑफ डेट तक 25 साल की सर्विस पूरा करने वाले या जिनकी उम्र 55 साल से ज्यादा है, वो इस स्कीम के तहत रिटायरमेंट ले सकते हैं। एसबीआई इस स्कीम को 1 दिसंबर 2020 को खोलेगी और फरवरी अंत तक के लिए यह खुला रहेगा।इसी अवधि में वीआरएस के आवेदन मंजूर किये जाएंगे।
बैंक ने कहा, ‘जो स्टाफ मेंबर वीआरएस के लिए आवेदन करेगा, उन्हें बचे हुए सर्विस की अवधि तक सैलरी की 50 फीसदी दी जाएगी। यह पेंशन की तारीख तक के लिये होगा। साथ ही यह अंतिम सैलरी के 18 महीने तक के लिए ही होगा।’
इसके अलावा वीआरएस लेने वाले कर्मचारियों को ग्रैच्युटी, पेंशन, प्रोविडेंट फंड और मेडिकल की सुविधाएं दी जाएंगी। एसबीआई के वीआरएस स्कीम के तहत रिटायर होने वाले स्टाफ 2 साल की कूलिंग पीरियड के बाद दोबारा बैंक में नौकरी के लिए आवेदन करने योग्य होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.