शनिवार, 12 सितंबर 2020

ईरानी हैकरों के निशाने पर अमेरिकी चुनाव

वाशिंगटन डीसी/ मास्को/ बीजिंग/ तेहरान। अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने दावा किया है कि रूस, चीन और ईरान के हैकरों के निशाने पर चुनाव है। उसने कहा कि वे चुनाव से जुड़े लोगों और समूहों की जासूसी करने का प्रयास कर रहे हैं। कंपनी के मुताबिक 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के चुनाव प्रचार को प्रभावित करने में जो रूसी हैकर शामिल थे, वही इस बार भी सक्रिय हो गए हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि विदेशी समूहों ने चुनाव को निशाना बनाने के लिए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन दोनों के चुनाव प्रचार हैकरों की नजर में है।


 200 संगठनों को निशाना बनाया
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि स्ट्रॉन्टियम समूह से संबंधित रूसी हैकरों ने रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े 200 से ज्यादा संगठनों को निशाना बनाया है। स्ट्रॉन्टियम समूह को फैंन्सी बियर के नाम से भी जाना जाता है। यह साइबर हमला करने वाली एक यूनिट है जो कि कथित तौर पर रूसी सेना की खुफिया एजेंसी जीआरयू से जुड़ी हुई है। माइक्रोसॉफ्ट के उपाध्यक्ष टॉम बर्ट ने कहा कि जैसा कि हमलोगों ने 2016 में देखा था, ठीक उससे मिलता-जुलता स्ट्रॉन्टियम ने लोगों के लॉग-इन रिकॉर्ड तक पहुँचने के लिए या उनके अकाउंट को हैक करने के लिए एक अभियान की शुरुआत की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...