गुरुवार, 17 सितंबर 2020

ड्रग्स माफियाओं के बड़े नाम बताएं कंगना

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उर्मिला मातोंडकर के बीच जया बच्चन को लेकर शुरू हुई, जंग अब और बढ़ती जा रही है। जया बच्चन के संसद में दिए भाषण पर कंगना ने जो ट्वीट किया था।वह उर्मिला मातोंडकर को पसंद नहीं आया। इस पर उर्मिला ने कहा कि जब कंगना पैदा भी नहीं हुई थीं। तब से ही जया बच्चन ने फेमिनिज्म पर आधारित फिल्में की हैं। जया बच्चन ने व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की तो क्यों कंगना उन्हें लेकर ट्वीट कर रही हैं और उनके बच्चों पर सवाल उठा रही हैं। अब उर्मिला ने इंडस्ट्री में ड्रग को लेकर दिए गए कंगना के बयान पर भी तीखा हमला बोला है। उर्मिला ने कहा है कि कंगना रनौत को पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर एक एहसान करना चाहिए और उन बड़े नामों के बारे में बताना चाहिए जो उन्हें बॉलीवुड ड्रग माफिया का हिस्सा लगते हैं। उन्होंने ये भी कहा। कि कंगना ने जब से ये दावे किए हैं।तभी से पूरा देश इन नामों के बारे में जानने का इंतजार कर रहा है। वह कहती हैं।वो नाम कहां हैं। मैं चाहती हूं।कि कंगना सामने आएं और हम सब पर बड़ा एहसान करते हुए। उन नामों के बारे में बताएं और उन लोगों को बुलाया जाए। सब पता चल जाए। फिर मैं पहली ऐसी इंसान होंगी जो कंगना को थम्स अप कहेगी।’                


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...