भानु प्रताप उपाध्याय
मुज़फ्फरनगर। मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे 4 दिन से भूमि अधिग्रहण के विरोध के धरने में आज प्रशासनिक अमला पहुँचा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आलोक कुमार एवं पुलिस अधीक्षक (अपराध) दुर्गेश मिश्र सी ओ आशीष प्रताप सिंह थानाध्यक्ष मनोज चाहल आदि भारी फोर्स के साथ जब पहुँचे तो धरने पर उपस्थित भारी जनसमूह जोशीले नारो से गूंज उठा,रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने कहा कि अगर प्रशासन मामले का सम्मानजनक हल चाहता तो ठीक वरना टकराव चाहता है तो हम भी एक लाठी के बदले दो मारेंगे !
इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी धरने पर बैठ गए और रालोद की ओर से जिलाध्यक्ष अजित राठी,राष्ट्रीय सचिव राजपाल बालियान(पूर्व विधायक);जिला पंचायत सदस्य संजय राठी,विशाल अहलावत आदि के प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों से वार्ता की।वार्ता के उपरांत फसलों के मुआवजा,एक गॉव के सभी किसानों को समान मुआवजा पर अधिकारियों ने तत्काल मान लेने पर आश्वस्त किया और बाकी मांगों पर किसानों और रालोद प्रतिनिधित्व को दिनाँक 16 सितंबर सुबह 11 बजे उच्च अधिकारियों से वार्ता हेतु आमंत्रित किया!
जिसके पश्चात अपर जिलाधिकारी के आग्रह पर रालोद नेताओ ने धरने को समाप्त करने की घोषणा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.