सोमवार, 14 सितंबर 2020

ढाई हजार कर्मचारियों में 8 हजार रहे मौजूद

नगर निगम ढाई हजार सफाई कर्मचारियों से करा रहा है। 8 हजार कर्मचारियों का काम – पार्षद प्रदीप चौहान।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता निगम पार्षद प्रदीप चौहान ने सफाई नायकों के साथ उनकी समस्याएँ। जानने और उनके समाधान तलाशने के लिए एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में सफाई कर्मचारियों ने बताया कि महानगर की आबादी के दृष्टिगत 5,000 सफाई कर्मचारियों की और आवश्यकता है। परंतु नगर निगम के अधिकारी मात्र ढाई हजार कर्मचारियों से 8000 सफाई कर्मचारियों का काम करा रहे हैं। सफाई कर्मचारियों की साप्ताहिक छुट्टी भी रद्द कर दी गई है। स्वतंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस की सभी विभागों में छुट्टियां होती हैं। परंतु सफाई कर्मचारियों की कोई छुट्टी नहीं होती। सफाई कर्मचारियों को मास्क सैनिटाइजर झाड़ू इत्यादि से भी वंचित कर दिया गया है।  सफाई कर्मचारी अपने पैसे की झाड़ू खरीद कर सफाई जैसा महत्वपूर्ण काम करते हैं जिस कारण उनमें भारी असंतोष है।


बैठक के दौरान सफाई नायकों ने अपनी समस्याओं के संदर्भ में अवगत कराया। कर्मचारियों ने बताया कि निगम में ढाई हजार सफाई कर्मचारी काम करते हैं। इन्हीं कर्मचारियों से निगम के अधिकारी रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था भी शुरू कराना चाहते हैं। अब तक आउटसोर्सिंग सीएलसी और अन्य भर्तियों के लगे सफाई कर्मचारी घर पर बैठे वेतन पा रहे हैं।भाजपा नेता प्रदीप चौहान ने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए 11 सदस्यीय टिम का गठन किया है। यह टीम नगर निगम के सफाई नायक सफाई कर्मचारी तथा ड्राइवरों की समस्याओं का समाधान कराएगी। भाजपा नेता प्रदीप चौहान ने आश्वासन दिया है। किसी भी सफाई के नायक किसी भी सफाई कर्मचारी का किसी भी ड्राइवर का उत्पीड़न किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नेपाल सफाई नायक द्वारा की गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता राम भूल दीवान राजेंद्र चौहान श्याम लाल वाल्मीकि शक्ति जीवन लाल,  प्रवीण गहलोत संजय लाल गहलोत बबलू भाई, बड़ोद राजेंद्र चौहान सनी नीरज बाल्मीकि विजेंद्र सिंह कपिल चौहान, सोनू जी निवास मनोज सूट मनोज पिंकी बाल्मीकि विनोद वाल्मीकी संजय चड्ढा नरेश पाल ढिल्लों इशांत बाल्मीकि देवेंद्र कुमार जय कुमार रिंकू बाल्मीकि आदि सैकड़ों सफाई नायक इस अवसर पर मौजूद रहे।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...