रविवार, 6 सितंबर 2020

ढांचा तैयार करने की कोशिश में अमेरिका

नई दिल्ली/ वॉशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिका-चीन को सिर्फ दक्षिण-एशिया ही नहीं, इंडो-पैसिफिक के साथ पूरी दुनिया के लिए चुनौती और खतरा मानता है। यही कारण है कि अब वह Quad देशों के संबंधों को औपचारिक रूप देने पर काम कर रहा है। Quad देश यानी भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका। जापान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के गृह विभाग के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि इन चार देशों के बीच मजबूत होते रणनीतिक संबंधों को औपचारिक रूप देने का प्लान बनाया जा रहा है ताकि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन को टक्कर दी जा सके।
'यहां NATO, EU जैसा कुछ नहीं'
गृह विभाग के उपसचिव स्टीफन बीगन ने बताया है, 'यह सच है कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में मजबूत बहुपक्षीय ढांचे की कमी है। उनके पास NATO, यूरोपियन यूनियन जैसा कुछ नहीं है। यहां एक मौका है कि किसी वक्त पर ऐसे स्ट्रक्चर को औपचारिक रूप दिया जाए।' Quad यानी Quadrilateral Security Dialogue में शामिल चारों लोकतांत्रिक देश समय-समय पर समिट और सैन्य अभ्यास करते हैं। इसके साथ ही क्षेत्रीय आर्थिक और विकास में सहयोग पर चर्चा होती है। बीगन का कहना है कि भले ही अमेरिका की रणनीति चीन को हर क्षेत्र में पीछे करने की है, सिर्फ यही Quad का मकसद नहीं है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...