बृजेश गोंड
मीरजापुर। कलेक्ट्रेट सभागर में आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल प्रीति शुक्ला के कोविड-19 बैठक लेने के बाद शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में पूर्वाहन 11 बजे से जनता दर्शन के दौरान आये हुये फरियादियों के समस्याओं को सुना तथा निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को उनके दूरभाष पर वार्ता कर निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने यह भी कहा कि भेजे गये प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित कर सम्बंधित फरियादी के मोबाइल नम्बर पर फोन कर अवगत कराया जाये। जनता दर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुये फरियादियों के बैठने के लिये कुर्सियों को भी निर्धारित दूरी पर लगायी गयी। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में स्थापित हेल्प डेस्क पर उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कलेक्ट्रेट में आने वाले सभी व्यक्तियों को थर्मल स्केनिंग किया जाए। जनता दर्शन के दौरान आये हुये लोगों में जमीन विवाद जमीनों की पैमाइश निःशुल्क राशन, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की मांग आदि से सम्बंधित प्रार्थना दिये गये जिलसे जिलाधिकारी द्वारा निस्तारण का आश्वान देते हुये सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिये भेजा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.