शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

चोरियों की घटनाओं का खुलासा, 5 अरेस्ट

फिरोज अली सैफी 


गाज़ियाबाद। थाना मुरादनगर पुलिस ने मंगलवार रात्रि चेकिंग के दौरान ग्राम ढ़िधर के रजवाहा के पास से पांच शातिर थनों को गिरफ़्तार किया हैं, जोकि गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया हैं, वहीं इनका एक साथी मौके से फरार हो गए हैं। हालांकि, पुलिस को उनके कब्ज़े और इनकी निशानदेही पर इनसे एक देशी पिस्टल, दो देशी कट्टे, एक बंदूक और कई कारतूस और एक अवैध चाकू, एक पिकअप टेंपो, चोरी की एक मोटरसाइकिल (सिटी डीलक्स), एक ट्रक अजय इंजन, एक वाटर कूलर , तीन कंप्यूटर, दो पंखे, बारह पंखुड़ी, एक इनवर्टर, दो बैटरी और एक पीडीएफआर भी बरामद हुए हैं। पुलिस को पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम वसीम उर्फ ​​सोनू पुत्र स्वर्गीय उमर सोनी, दूसरे ने शोएब उर्फ ​​काला पुत्र इलियास, तीसरे ने राहुल पुत्र ओमवीर, चौथे ने फरमान उर्फ ​​बाबा पुत्र पिनस निवासी थाना मुरादनगर और पांच ने जीवन पुत्र प्रमोद निवासी थाना फतेहपुर सीतापुर को बताया। बताए गए हैं। 


पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि इस गिरोह का सरगना वसीम उर्फ ​​सोनू हैं और वह हेरिटेज मेकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं। गौरतलब है कि अभियुक्त गण पहले तो सुनसान जगाओ पर स्थित स्थानों को चिन्हित किया करते हैं और फिर अगले दिन उसकी रैकी किया करते हैं और बाद में रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम दें देते हैं। इतना ही नहीं, अभियुक्त गणों ने यह भी बताया कि वह मेरठ निवासी सनी नामक व्यक्ति से अवैध असलहा लेकर आते हैं और फिर उसे बेच भी देते हैं। बता दें कि वर्तमान में अभियुक्त सनी जेल में बंद हैं। हस्तक्षेप में अभियुक्त गणों ने यह भी बताया कि थाना मुरादनगर के रावली चौकी क्षेत्र के एवीएन स्कूल और आईपीएस चौकी क्षेत्र की दुकानों और शराब के ठेकों में भी हुई चोरियों की घटनाओं को कारित कर देना का भी इकबाल किया है।


थाना मुरादनगर के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं, जिनके खिलाफ आधा दर्जन के करीब मुकदमें जनपद के थाना मुरादनगर, सिहानी गेट और थाना शिशुपाल गौतमबुद्धनगर में भी दर्ज हैं। इसके अलावा इसमें उन्होंने यह भी बताया कि बरामद किए गए सामान की कीमत लगभग तीन लाख रुपए के लगभग की हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि अभियुक्त गणों की गिरफ़्तारी के दौरान एक अभियुक्त प्रह्लाद घड़ी कौशांबी गाज़ियाबाद निवासी सोनू मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके इनको जेल भेज दिया है और उनके फरार साथी सोनू की तलाश शुरू कर दी हैं। बता दें कि अभियुक्त गणों को गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार, उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह राणा, सिपाही ललित कुमार, प्रवेश, अनुज और सिपाही नीरज मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...