बुधवार, 30 सितंबर 2020

छत्तीसगढ़ः 1 लाख 10 हजार के पार संक्रमित

छत्तीसगढ़ में 1 लाख 10 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा।


रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 10 हजार 655 हो चुकी है। इनमें से 78 हजार 514 लोगों को ठीक कर लिया गया है। बाकी बचे हुए मरीजों का इलाज अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है। इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वालों की संख्या 28 हजार 722 है। मंगलवार 29 सितंबर की रात तक कुल 2 हजार 197 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई। वहीं 3 हजार 95 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 916 लोगों की मौत हो गई है।
रायपुर में सोमवार को 7 दिनों का लॉकडाउन खत्म होने के बाद मंगलवार से राजधानी के सभी बाजार फिर से खुल गए हैं।सड़कों पर आवाजाही भी बढ़ गई है, हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद सड़कों पर भीड़ बढ़ने के साथ ही गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया जा रहा है। ऐसे में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है, ताकि कुछ हद तक कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...