सोमवार, 14 सितंबर 2020

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी

रायपुर। प्रदेश में आज 2228 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं 1015 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जबकि इलाज के दौरान 16 मरीजों की मौत हो गई।


आज जो नए 2228 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 621, राजनांदगांव से 253, दुर्ग से 79, रायगढ़ से 150, कबीरधाम 02, जांजगीर-चांपा से 64, बिलासपुर से 309, बस्तर से 12, मुंगेली से 59, धमतरी से 29, महासमुंद से 57, बेमेतरा-गरियाबंद से 36, कोरिया से 31, कांकेर से 32, सरगुजा से 24, सुकमा से 07, कोण्डागांव से 27, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 18, बालोद से 60, बलौदाबाजार से 108, सूरजपुर से 52, कोरबा से 76, नारायणपुर से 06, बलरामपुर 20, दंतेवाड़ा से 43, जशपुर से 13, अन्य 04 मरीज शामिल हैं.             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...