नई दिल्ली/ बीजिंग। भारत और चीन के बीच लद्दाख स्थित एलएसी पर तनाव जारी है। माना जा रहा है कि चीन भारत को उत्तरी हिस्से के साथ-साथ, पूर्वी हिस्से में भी घेर सकता है। अब ऐसी स्थिति से निपटने के लिए उत्तराखंड में भी एक सैन्य ठिकाना बनाए जाने पर विचार चल रहा है। भारतीय वायुसेना ने इसके लिए सरकार से जमीन की मांग की है। सेंट्रल एयर कमांड चीफ, एयर मार्शल राजेश कुमार इस सिलसिले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिले हैं और सीमा सुरक्षा बढ़ाने के लिए जमीन की मांग की है।
एयर मार्शल ने सीएम रावत से एयर डिफेंस रडार और पहाड़ी इलाकों में लैंडिग के लिए ग्राउंड मुहैया कराने के लिए भी कहा है, जो कि कूटनीतिक तौर पर काफी अहम होगा। उन्होंने कहा कि चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में ये सुविधाएं होने से देश के पूर्वोत्तर इलाके की सुरक्षा में वायुसेना को काफी मदद मिलेगी। बता दें कि उत्तराखंड की सीमाएं चीन और नेपाल से मिलती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.