शनिवार, 19 सितंबर 2020

ब्रिटेन में आ रही 'कोरोना' की दूसरी लहर

ब्रिटेन में कोरोना की दूसरी लहर आ रही। बोरिस जॉनसन।


लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चेतावनी दी कि देश में कोविड-19 की दूसरी लहर आने वाली है।और उनकी सरकार को संक्रमण को कम करने के लिए उपायों को तेजी से अमल में लाने की आवश्कता हो सकती है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक। जॉनसन ने कहा।हम अब एक दूसरी लहर को देख रहे हैं। स्पष्ट रूप से हम हर चीज की समीक्षा करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अपरिहार्य है। कि कोरोनावायरस देश को फिर से प्रभावित करेगा। ऑक्सफोर्ड के पास वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग इनोवेशन सेंटर निर्माण स्थल की यात्रा के दौरान। जॉनसन ने पत्रकारों से कहा। जाहिर है।हम महामारी के प्रसार पर नजर बनाए हुए हैं क्योंकि यह पिछले कुछ दिनों में और विकसित हुआ है। और इस बात को लेकर कोई सवाल नहीं उठता।जैसा कि मैं कई हफ्तों से कहता रहा हूं। कि हम अब एक दूसरी लहर को आते हुए देख रहे हैं।
ब्रिटेन में कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या में शुक्रवार को 4,322 की वृद्धि हुई। और 27 और मौतें हुईं। आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है। कि देश में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 385,936 पहुंच चुकी है जबकि 41,732 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...