देविका स्काइपर्स के निवासी बिल्डर से परेशान, बिजली पानी बंद होने पर पहुँचें थाने।
अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। जनपद में राजनगर एसटेनशन की देविका स्काइपर्स के मेंटिनेंस स्टाफ लापता होने की वजह से सोसायटी की बिजली, पानी और लिफ्ट सब बंद हो गए। रविवार को गुस्साए निवासियों ने सिहानी गेट थाने में हंगामा किया और मेंटिनेंस विभाग के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोसायटी निवासी सुमित मल्होत्रा, पंकज त्यागी, चंद्रशेखर यादव, ओमप्रकाश गुप्ता आदि ने बताया कि सोसायटी के 18 सुरक्षाकर्मियों को पिछले छह माह से वेतन नहीं मिल रहा है। शनिवार की सुबह सोसायटी के सुरक्षाकर्मी अनशन पर बैठे थे। रविवार को मेंटिनेंस के अधिकारियों को भी यहां से हटा लिया गया है। जाने से पहले मेंटिनेंस के कर्मचारी बिजली, पानी और लिफ्ट सब बंद कर गए।
सुमित मल्होत्रा ने बताया कि टावर-2 के सामने सीवर का पानी जमीन से निकल रहा है। जनरेटर पर धुएं की चिमनी नहीं लगी है। सोसायटी में आरडब्ल्यूए नहीं बनाई गई है। एडवांस में मेंटिनेंस चार्ज दिया जा रहा है। इसके बाद भी सोसायटी के कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया। काफी दिन से सोसायटी में सफाई नहीं हो रही है। दो अज्ञात युवक सोसायटी में घूम रहे हैं। बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करने पर वह उन्हें धमकी देते हैं।
इस संबंध में मेंटिनेंस और बिल्डर कंपनी के अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई, मगर उनका नंबर बंद था। एसएचओ कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.