शनिवार, 19 सितंबर 2020

भारतः युद्ध को धमकी दे रहा है 'चीन'

सतीश कुमार


बीजिंग/ नई दिल्ली। माह में भारत और चीन की सेना के बीच लद्दाख में एलएसी पर शुरू हुआ संघर्ष बीते माह कुछ थमता दिख रहा था। लेकिन बीते करीब एक सप्ताह से परिस्थितियां फिर से बिगड़ती जा रही हैं। चीन की सेना ने लद्दाख में पैंगोंग झील के दक्षिणी हिस्से में अड्डा बनाना शुरू कर दिया है। यह क्षेत्र भारत के सामरिक महत्व के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील है।


भारत ने भी अपनी सैन्य क्षमता बढ़ा दी है। पिछले सप्ताह विदेश मंत्री स्तर की बातचीत में चीन ने पांच सूत्री संधि की बात मानी थी, जिसमें स्थिति को हर कीमत पर बातचीत के द्वारा तय करने पर सहमति जताई गई थी। लेकिन लगता नहीं है कि चीन कि मंशा ठीक है, क्योंकि उसने हठधर्मिता के साथ कहा है कि वह एक इंच भी नहीं पीछे हटेगा। यानी चीन युद्ध की धमकी दे रहा है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

34वें दंगल और रागिनी कंपीटिशन का शुभारंभ

34वें दंगल और रागिनी कंपीटिशन का शुभारंभ  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। शहर के निकटवर्ती गांव पचैंडा कलॉ में आज 34वें विशाल दंगल और रागि...