शनिवार, 5 सितंबर 2020

बेटे के सामने पिता को मौत के घाट उतारा

निरंकुश हुई रायबरेली हुआ अपराधियों का बोलबाला


शिवाकांत अवस्थी


डलमऊ/रायबरेली। पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने बेटे सामने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। बेटे ने पिता को बचाने के लिए खूब शोर शराबा किया, लेकिन सुनसान रास्ते पर उसकी मदद करने के लिए कोई भी नहीं आया। विगत बृहस्पतिवार को शाम करीब 6 बजे राहगीरों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल अधेड़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। 


आपको बता दें कि, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र की ग्राम भगवंतपुर मजरे तपे तेरूखा निवासी रामपकाश 52 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सरजू गुरुवार की शाम करीब 6 बजे अपने 14 वर्षीय पुत्र लव कुश के साथ घुरवारा से बाइक में सवार होकर घर जा रहा था। तभी हिगांमऊ मार्ग पर पूरे लालू गांव के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाकर अधेड़ को धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, पिता को बचाने के लिए जैसे ही उसका पुत्र आगे बढ़ा, वैसे ही बदमाशों ने उस पर भी हमला करना चाहा लेकिन वह भाग गया। कुछ देर बाद राहगीरों ने अधेड़ को घायल अवस्था में देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को आनन-फानन 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर पुरानी रंजिश के चलते अधेड़ को मौत के घाट उतार देने का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।              

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...