मास्को। बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको को जन विद्रोह से बचाने में लगे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मिंस्क से बड़ा झटका लगा है। बेलारूस ने रूस के कर्ज नहीं देने पर चीन के साथ डील कर लिया और चाइना डिवलपमेंट बैंक से 50 करोड़ डॉलर कर्ज ले लिया। इससे पहले रूस ने बेलारूस के 60 करोड़ डॉलर के कर्ज देने के अनुरोध को ठुकरा दिया था।
रूस के पैसे नहीं देने पर बेलारूस के वित्त मंत्री माकसिम येरमलोविच ने चीन से बात की और लोन ले लिया। इसके साथ ही बेलारूस ने रूस को यह संदेश भी दे दिया कि उसे मास्को के पैसे की की जरूरत नहीं है। माकसिम ने कहा, 'हमने वित्तपोषण के लिए रूस के लोन पर विचार नहीं किया और हम उस पर वार्ता नहीं कर रहे हैं। हमने रूसी पक्ष से कोई अनुरोध नहीं किया है। हम रूसी लोन की आशा नहीं करते हैं।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.