शनिवार, 5 सितंबर 2020

बीमारी से तंग आकर वृद्ध ने की आत्महत्या

भानु प्रताप उपाध्याय 


ऊन। गांव पिंडोरा में वृद्ध ने बीमारी से तंग आकर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। गांव पिंडोरा निवासी समे दीन पुत्र बशीर उम्र करीब 60 वर्ष करीब पांच-छह वर्षों से दमे की बीमारी से पीड़ित था। जिसका इलाज चल रहा था मृतक के पांच पुत्र  इमरान एहसान फैजान रिजवान फुरकान है। जो मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं। घटना के समय  मृतक के पुत्र  मेहनत मजदूरी करने बाहर गए थे। शनिवार को सुबह करीब 9:00 बजे बीमारी से तंग आकर वृद्ध ने मकान में खुद को तमंचे से गोली मार ली आवाज सुनकर परिजन मकान में अंदर गए। जहां वृद्ध खून से लथपथ पड़ा था गोली लगने से वृद्ध ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस संबंध में चौकी प्रभारी अनिल तेवतिया ने बताया कि मर्तक लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त था उसने तमंचे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली मौके से तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया है तथा शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है तमंचे को जांच हेतु फॉरेंसिक लैब को भेजा जाएगा।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-374, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, दिसंबर 27, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, त...