राणा ओबरॉय
अंबाला। अंबाला में आज सुबह जल्दी ही एक हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसा सुबह जल्दी हुआ। जब एक बस ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद चारों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक अंबाला के जग्गी सिटी सेंटर के पास सुबह जल्दी ही आगे जा रहे ऑटो को पीछे से बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में सवार दो महिलाओं, एक बच्चे और एक पुरुष की मौत हो गई। जबकि हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घटना के मिली जानकारी में बताया गया कि सभी लोग पंजाब के खरड़ से यूपी के बरेली अपने घर जा रहे थे। रास्ते में ही हादसा हो गया। सभी लोग पंजाब में मजदूरी का काम करते हैं। मृतकों की पहचान कविता (24 वर्षीय) राम अवतार (29 वर्षीय) साबरी (24 वर्षीय) और दो साल का बच्ची के रुप में हुई है। घटना के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद लोगों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चार को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन का इलाज चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.