मंगलवार, 8 सितंबर 2020

बाइक टैंकर की भिड़ंत, मां-बेटे की मौत

तेल टैंकर और बाइक की जबरदस्त टक्कर, मां-बेटे की मौके पर ही मौत।


सिरसा। बाजेकां गांव के पास तेल टैंकर और बाइक की टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सिरसा के बेगू निवासी 22 वर्षीय पवन अपनी मां जसविंद्र कौर के साथ बाइक पर जा रहा था। यह घटना दोपहर की है। बाजेकां बेगू गांव के बीच में सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी ।
बताया जा रहा है कि टैंकर की टक्कर इतनी जोर से लगी थी कि बाइक सवार मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।
वहीं चालक टैंकर छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचाया। एसएचओ अमित बैनीवाल ने बताया कि अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।                


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...