प्रदेश में बढ़ रही अराजकता को लेकर आम आदमी पार्टी का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन
अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। राज्यसभा सांसद एवं उत्तरप्रदेश प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह के आह्वान पर उत्तर प्रदेश मे दिन प्रतिदिन हो रही आपराधिक घटनाओं के विरुद्ध आम आदमी पार्टी गाजियाबाद जिला इकाई की ओर से जिला मुख्यालय पर जमकर नारे बाजी व विरोध प्रदर्शन किया गया।
योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके है कि दिन दहाड़े लूट हत्या डकैती व बलात्कर जैसे घिनोने अपराध हो रहे है। बी जे पी सरकार पूरी तरह से उत्तरप्रदेश में विफल सरकार हो चुकी है। पुलिस की निष्क्रियता इतनी बढ़ गयी है कि बिना रसूख वाले लोगो के थानों में मुकदमे तक दर्ज नही होते है।
ज़िला उपाध्यक्ष भावना बिष्ट ने कहा कि प्रदेश जिस तरह से अपराधीकरण के चुंगल में है उससे भय व अराजकता का माहौल बन गया है। महिलाओं के साथ दिन प्रतिदिन कही न कही दुराचार की घटनाएं बढ़ रही है। योगी सरकार अफसरों पर नकेल नही डाल रही है ।प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि समूचा यू पी अपराध की राजधानी बन चुका है। बहिन बेटियों का अकेले निकलना दूभर हो गया है। बी जे पी का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा केवल जुमला बन कर रह गया है। जिला प्रवक्ता व मिडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज त्यागी ने कहा कि हमारे जनपद ग़ाज़ियाबाद से कारोबारी विक्रम त्यागी महीनो से गायब है जिसका पुलिस आजक पता नही लगा पायी वही एक विक्रम पत्रकार की हत्या इसी जनपद में हो जाती है । प्रदेश सरकार अपराधो को नियंत्रित करने में असहाय प्रतीत हो रही है।
विरोध प्रदर्शन के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में एक ज्ञापन भेट किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश सचिव नवाब सोंनी, मुकेश प्रजापति, विजय शर्मा भावना बिष्ट,कल्पना वर्मा,अक्षय आर्य, प्रियंका सिंह गगन, जतिन शर्मा,एस पी सिसोदिया,नथू प्रधान, दिलशाद खान,शुभा सक्सेना,ममता सक्सेना,वीणा श्रीवास्तव ,उमंग खरखोदिया,आदि थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.