भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। दुकानोंं पर बाल श्रम की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सोमवार को एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट की टीम ने गढीपुख्ता पुलिस के सहयोग से कस्बे के बाजारों में स्थित हलवाई व किराना की दुकानों पर छापेमारी की लेकिन कोई भी बाल श्रमिक कार्य करता नहीं मिला। टीम ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि यदि नाबालिग बच्चों से काम लिया तो कडी कार्रवाई की जाएगी। टीम की छापेमारी से बाजार में हडकंप मचा रहा।
जानकारी के अनुसार प्रदेश शासन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि शहर व कस्बों में हलवाई, ढाबों, परचून आदि की दुकानांे पर नाबालिग बच्चों से काम लिया जा रहा हैं जिसके बाद प्रदेश शासन ने एंटी ह्यूमन टैªकिंग यूनिट का गठन कर ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सोमवार को एंटी ह्यूमन टैªकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक सीमा हैड कांस्टेबिल आशा, विजयपाल सिंह, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के विनोद कुमार के साथ गढीपुख्ता थाने पहुंची तथा अपनी आमद दर्ज कराते हुए स्थानीय पुलिस के साथ कस्बे के बडा बाजार व छोटा बाजार सहित अन्य बाजारों में हलवाईयों व परचून की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान किसी भी दुकान पर कोई भी नाबालिग बच्चा कार्य करता नहीं मिला। टीम की प्रभारी निरीक्षक सीमा ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि यदि नाबालिग बच्चों से काम कराया तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। टीम ने अन्य बाजारों में भी दुकानांे की कडी निगरानी की। इस मौके पर गढीपुख्ता थाने के एसआई अशोक कुमार व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। दूसरी ओर टीम की छापेमारी से दुकानदारों में हडकंप मचा रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.