शाहजहांपुर: पदाधिकारी से बदसलूकी पर सपा ने घेरा एसपी ऑफिस।
आदर्श श्रीवास्तव
शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार करने पर शनिवार को सपाइयों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया। सपा के सौ-डेढ़ सौ कार्यकर्ता एसपी आफिस गेट पर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। पुलिस मुर्दाबाद के नारों के साथ भाजपा सरकार को भी जमकर कोसा। एसओ और दरोगा पर कार्रवाई की मांग कर रहे सपाइयों ने आश्वासन मिलने के बाद धरना खत्म किया।
शुक्रवार को सपा के अल्पसंख्यक सभा के ददरौल विधानसभा के क्षेत्र अध्यक्ष तैय्यब खां अपने रिश्तेदार को लेने जा रहे थे। किसान आंदोलन के दौरान हरदोई बाईपास पर आरसी मिशन थानाध्यक्ष संजय कुमार और एसआई सुनील कुमार विश्नोई ने उनकी कार को रोक लिया। तैय्यब का आरोप है कि एसओ और दरोगा ने उनसे मारपीट और गालीगलौच की। कार भी सीज कर दी।
पदाधिकारी से दुर्व्यवहार से खफा सपाई शनिवार को जिलाध्यक्ष तनवीर खां की अगुवाई में सुबह लगभग साढ़े दस बजे खिरनी बाग मैदान पर एकत्र हो गए। यहां से सौ-डेढ़ सौ सपाई एसपी आफिस पहुंचे और धरने पर बैठ गए। एसओ और दरोगा पर कार्रवाई की मांग कर रहे सपाइयों ने सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की।
बाद में जिलाध्यक्ष ने एसपी सिटी आफिस में जाकर एसपी सिटी संजय कुमार को ज्ञापन दिया। एसपी सिटी ने जांचकर कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद सपाई लौट गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.