लखीमपुर खीरी। जिले में लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि वह कहीं भी कभी भी आपराधिक घटनाओं को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला गोला कोतवाली क्षेत्र का है, जहां गुरुवार की देर रात बाइक से वापस घर जा रहे एक व्यापारी को लूटपाट करने के इरादे से गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। व्यापारी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गोला शहर के व्यापारी अरविंद शुक्ला गुरुवार को बाइक से अपने गांव मोहम्दाबाद गए थे। वहां से देर रात गोला वापस आ रहे थे। जैसे ही वह गोला बाईपास पर पहुंचे तो वहां पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने हाथ हिलाकर बाइक रोकने के लिए कहा। जब उन्होंने बाइक ना रोककर उसकी स्पीड बढ़ा दी तो बदमाशों ने उन्हे गोली मार दी। गोली व्यापारी की बांह को चीरते हुए निकल गई, घायल अवस्था व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.