बच्चे की बात को नज़र अंदाज़ करना परिवार को पड़ा भारी मासूम ने गवाई जान
गदरपुर। तहसील में 4 साल के बच्चे की बात को नज़र अंदाज़ करना माता-पिता को भरी पड़ गया। जिस वजह से बच्चे की जान चली गयी इसके बाद घर में कोहराम मच गया। घटना गदरपुर के आनन्द खेड़ा क्षेत्र की है। जहाँ वार्ड नंबर 2 में रहने वाले जयदेव छठ का चार वर्षीय पुत्र घर में खेल रहा था। कि घर में छिपे साँप ने उसे डस लिया बच्चे के रोने की आवाज़ सुन कर माता-पिता कमरे में पहुँचे बच्चे से रोने का कारण पूछा मासूम ने बताया कि उसे साँप ने काट लिया बच्चे की बात को माता-पिता ने नज़र अंदाज़ कर दिया। सोचा कि बच्चा ऐसे ही बोल रहा है। शायद इसके टीन की चादर से बच्चे का पाँव कटा होगा ध्यान नहीं दिया | जैसे जैसे साँप के ज़हर ने मासूम के ऊपर असर करना शुरू किया बच्चे की हालत बिगड़नी शुरू हो गयी। बच्चे की ज्यादा हालत खराब होने के उपरान्त उसको अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। माता पिता की एक ज़रा सी लापरवाही के चलते परिजनों ने अपने बच्चे को हमेशा के लिए खो दिया मासूम अमित की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।
पहाड़ टूड़े उत्तराखंड तथा देश विदेश की ताज़ा खबरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। जो ख़बरों को जन जन तक प्रसारित करने का प्रयासबद्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.