अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
बार एसो. के सुनील अध्यक्ष व अशोक सचिव निर्वाचित हुए
हापुड़। बार एसोशिएशन के देर रात हुए चुनाव में सुनील अग्रवाल अध्यक्ष व अशोक गिरी सचिव निर्वाचित किए गए। जिससे वकीलों ने उन्हें बंधाई दी। शुक्रवार देर रात संपन्न हुए हापुड़ बार एसोशिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार अग्रवाल (403) व दूसरे नं. पर सुशील कुमार(328) ,उपाध्यक्ष पद पर अनाम सिंह(457),दूसरे नं. पर विनोद कुमार(269) ,सचिव पद पर अशोक गिरी(407) दूसरे नं. खालिद(329),सहसचिव (प्रकाशन) संजीव कुमार(349) दूसरे पर श्रीराम(354),सहसचिव प्रशासन पर अनुराग(300) दूसरे पर रविकुमार (414) व कोषाध्यक्ष भूषण(269) व विनीता(460) रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.