गुरुवार, 10 सितंबर 2020

बागपतः जहरीली शराब पीने से 5 की मौत

पालूराम


बागपत। देश में आये दिन जहरीली शराब की बिक्री और इन शराबों के सेवन से होने वाली मौतों की खबरें आती रहती है। नकली या जहरीली शराब का मामला थम्मन का नाम ही नहीं ले रहा है। अब एक बार फिर यूपी के बागपत में जहरीली शराब पीने से 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हो गई।


मामला चांदीनगर थाना इलाके के चमरावल गांव की है। कुछ ग्रामीणों ने सरकारी ठेके से शराब खरीदी थी। इस जहरीली शराब को पीने से आज सुबह एक युवक की मौत हो गई। इससे अब तक 5 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं मामला समने आने के बाद सीओ ने इसकी जांच करने की बात की है.बताया जा रहा है कि गुरूवार सुबह चमरावल गांव में जहरीली शराब पीने से जिस पांचवी शख्स की मौत हुई है उसका नाम श्यामलाल है। इससे पहले 4 लोगों की मौत हो चुकी है। चारों ग्रामीणों के शव को बुधवार को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने भी कई तस्करों को हिरासत में लिया है।                   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...