पटवारी से मारपीट करने के विरोध मे तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे पटवारी,सौंपा ज्ञापन।
चिचोली। चिचोली तहसील कार्यालय के समस्त पटवारीयो ने मध्य प्रदेश पटवारी संघ मध्य प्रदेश के आव्हान पर भिड़ जिले के रौन तहसील मे पदस्थ सचिन शाक्य पटवारी के साथ वकील और 25 गुंडो दवरा बुरी तरह से मारपीट कर घायल किये जाने पर चिचोली पटवारी संघ विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार लवीना घागरे को तीन दिन सामुहिक अवकाश लेने और दोषीयो पर उचित कार्य वाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया पटवारी संघ अध्यक्ष अनिल सावरकर ने बताया कि आये दिन पटवारी अकेला विवादित भूमि बंटवारा लोगो के राजस्व सबंधी कार्य सीमांकन आदि कार्य करते हैं। लोगो से विवाद होने के आसार हमेशा बने रहते हैं तो पटवारी की सुरक्षा हेतू पटवारीयो को शस्त्र लाईसेंस सुरक्षा दी जाय। वरिष्ठ पटवारी सहदेव गंगारे प्रविण मालवी ने कहा कि अगर दोषियो पर कार्यवाही नही की गई तो पटवारी संघ आगे उग्र आंदोलन करेगा इस अवसर पर संजय नागले योगेश झरबडे सुनिल बर्डे रेखा चौकीकर विजय राठौर संजय मानकर कैलाश मालवी दिपक उइके लव प्रीत सोनी लीना घनेशवरी युवराज ढावले के साथ ब्लाक तहसील के पटवारी गण थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.