बुधवार, 16 सितंबर 2020

अवैध संबंध ने ली 3 लोगों की जान

रांची। झारखंड के गुमला में पति की हत्या के आरोप में भीड़ ने एक महिला और उसके कथित प्रेमी की पिटाई कर दी। घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि प्रेमी के साथ कथित तौर पर अपने पति की हत्या करने के बाद एक महिला सहित तीन लोगों को भीड़ ने बुरी तरह पीट दिया। पुलिस के अनुसार, गुमला जिले के डेंगडीह गांव के रहने वाले मारियानस कुजूर की उसकी पत्नी नीलम कुजूर और उसके प्रेमी सुदीप डुंडुंग ने हत्या कर दी। नोन्गा के रहने वाले सुदीप सोमवार को अपने दोस्त पाकी कुल्लू के साथ नीलम से मिलने के लिए डेंगाडीह गांव पहुंचे थे। गांव में ही प्रेमी सुदीप ने अपनी प्रेमिका के पति की हत्या की साजिश रची और उसे रात में अंजाम दिया। इसी बीच, ग्रामीण इस घटना के बारे में पता चलने पर तीनों आरोपियों को बहला फुसलाकर लोगों के बीच ले गए।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...