अनोखा एटीएम, मात्र 5 रुपए में निकलेगा मास्क, हाथ भी होंगे सैनिटाइज।
नई दिल्ली। हर व्यक्ति के जेहन में एटीएम का नाम सुनकर, रुपयों वाले एटीएम की ही तस्वीर आती है। लेकिन क्या आपने कभी मास्क के एटीएम के बारे में सुना है? दरअसल, सहारनपुर नगर निगम ने सहारनपुर में मास्क एटीएम लगाने का आगाज़ कर दिया है। नगर आयुक्त ने मास्क एटीएम का शुभारंभ किया। जिसमें पांच रुपये का सिक्का एटीएम में डालो और एटीएम से मास्क लो।
आपको जानकर हैरानी होगी कि आखिर मास्क एटीएम है क्या और यह किस तरह से काम करता है? एटीएम से आपको सिर्फ 5 रुपये में आपको मास्क मिल जाएगा।उत्तर प्रदेश के नगर निगम में पहला मास्क एटीएम सहारनपुर नगर निगम में स्थापित किया गया है।इस एटीएम में केवल 5 रुपये का सिक्का डालकर आपको बाज़ार में 10 रुपये से लेकर 15 रुपये तक मिलने वाले मास्क एटीएम से सिर्फ 5 रुपये में मिल जाएगा।इसके साथ ही इस एटीएम मशीन में बगैर हाथ लगाए आप अपने हाथों को सैनिटाइज भी कर सकते हैं।कोरोना महामारी के संकटकाल के चलते जहां सैनिटाइज और मास्क की काफी अहमियत है।वहीं, अब यह मास्क एटीएम आपको मास्क और सेनिटाइज की आवश्यकता को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा।
नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि नगर निगम के अलावा सहारनपुर के सभी सार्वजनिक स्थलों में और सार्वजनिक शौचालय के पास यह मास्क एटीएम स्थापित किए जाएंगे।जो कि इस कोरोना काल में इस महामारी से बचने के लिए अपना अहम योगदान देंगे।इस एटीएम मास्क की क्षमता 50 मास्क तक होगी।इस एटीएम मास्क मशीन के पास हमारे कर्मचारी भी होंगे जो इस एटीएम के संबंध में लोगों को जानकारी देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.