रविवार, 27 सितंबर 2020

अमेरिका के बाद चीन ने भी मिलाया हाथ

नई दिल्ली/ बीजिंग। आपको बता दें कि इजरायल भारत का बहुत ही पुराना दोस्त है। ये वही इजरायल है, जिसने करगिल जंग में भारत की मदद की थी। उस जंग में हमें इजरायल ने हथियार दिए थे। 2014 में पीएम मोदी के आने के बाद से ही दोनों देशों की दोस्ती नए मुकाम पर पहुंच चुकी है।


इस वक्त इजरायल उन चंद देशों में से एक है, जो हिंदुस्तान के सबसे बड़े और खास दोस्त हैं। यही वजह है कि इजरायल अपने दोस्त भारत को और ज्यादा ताकतवर और हाईटेक बनाने के लिए आगे आया है। इजरायल मिसाइल, मिसाइल सिस्टम, फाइटर जेट्स, रडार और सेंसर क्षेत्र में वर्ल्ड लीडर है। इजरायल के पास ऐसी ऐसी तकनीक, ऐसी ऐसी घातक मिसाइलें हैं, जो किसी भी देश के पास नहीं है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...