रविवार, 6 सितंबर 2020

अध्यक्ष के खिलाफ हुआ जांच का विरोध

जासं/ बागेश्वर। उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ जांच बैठाए जाने पर नाराज कर्मचारियों ने शनिवार को लोनिवि कार्यालय के सामने काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया। कहा कि यह पहले चरण के आंदोलन की शुरुआत है।


तय किया कि छह सितंबर को सांसद, विधायकों से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे। सात सितंबर को जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा। आठ को एक दिवसीय उपवास पर रहेंगे और नौ सितंबर को एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया जाएगा। लोनिवि, विकास भवन समेत तमाम विभागों में तैनात कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के अध्यक्ष केसी मिश्रा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के जनरल ओबीसी कर्मचारी नेता दीपक जोशी के खिलाफ षड्यंत्र कारी रणनीति अपनाई जा रही है। विरोध में आज समस्त जनपदों में काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर रवि जोशी, अनिल जोशी, संतोष जोशी, मंजुल पांडे, हरीश गोस्वामी, आलोक पांडे, शंकर नायक, मीनाक्षी जोशी, पायल जोशी, शंकर काला, राम सिंह, राजू मेहता, लीलाधर चौबे आदि मौजूद थे।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...