गुरुवार, 10 सितंबर 2020

अधिकारियों को अभियान की जिम्मेदारी सौंपी

भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली। समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।आयोजित बैठक में नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत किये जाने वाले प्रभावी कार्यों को लेकर  समिति के सदस्यों को जिलाधिकारी द्वारा नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने हेतु विभिन्न दायित्व सौंपे गये।उन्होंने  जिला विद्यालय निरीक्षक को नशा मुक्त अभियान के तहत स्कूलों/काॅलेजों के छात्रों/शिक्षकों एवं अध्यापकों व छात्राओं के माता पिता को जागरूकता एवं/ उन्मुक्ता पैदा करने वाले कार्यक्रमों का संचालन कराने तथा काॅलेजों में छात्रों के मध्य स्टुडेंट कल्ब का गठन करना ताकि वे नशें सम्बन्धी दूष्प्रभाव पर चर्चा करें एवं नशें के दूष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर सकें।इसके अलावा उन्होंने जिले के किसी भी शिक्षण संस्थान के 100 मीटर के दायरे के अन्तर्गत सिंगरेट/तम्बाकू इत्यादि की ब्रिकी पर दृढता से रोक भी प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जनपद में नशीलें पदार्थों की ब्रिकी तथा उन पर की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए।साथ ही जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को तहसील/विकास खण्डों/जनपद स्तर पर नशा मुक्ति अभियान के क्षेत्र में कार्य करने वाले स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण हेतु कार्यशालाओं का भी आयोजन कराये जाने के निर्देश दिए।बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर जनपद स्तरीय समिति के सुझावों को सुनते हुए नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने एवं अधिक-अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि नशा मुक्त भारत अभियान 2020-21 की थीम 15 अगस्त, से 31 मार्च, 2021 तक है।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त आईजी विजय गर्ग, समाज कल्याण अधिकारी सहित समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।                          


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...