बुधवार, 16 सितंबर 2020

आयोग ने 12 क्षेत्रीय दलों को दिए सिंबल

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने राज्‍य के 12 क्षेत्रीय दलों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए हैं। चुनाव की घोषणा अक्‍टूबर के पहले सप्‍ताह में संभावित है। इसे देखते हुए आयोग का यह कदम चुनावी तैयारियों की एक कड़ी है। पूर्व cm Jitan Ram Manjhi की हिंदुस्तानी आवाम पार्टी को कड़ाही का चुनाव चिह्न मिला है। जबकि, पूर्व सांसद Pappu Yadav की जन अधिकार पार्टी को कैंची का सिंबल दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने 12 क्षेत्रीय दलों के लिए चुनाव चिह्न की घोषणा कर दी है। हिंदुस्तानी आवाम पार्टी को कड़ाही तथा जन अधिकार पार्टी को कैंची के सिंबल के अलावा जनता दल राष्ट्रवादी को डोली, भारतीय लोकनायक पार्टी को रोड रोलर तथा आम जनता पार्टी राष्ट्रीय को चप्पल के सिंबल मिले हैं।चुनाव चिह्न की जानकारी देते हुए जन अधिकार पार्टी के अध्‍यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि 2015 से उनकी पार्टी का सिंबल हॉकी था, जो अब बदल गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...