गुरुवार, 3 सितंबर 2020

आइए सबसे महंगी भेड़ से मुलाकात करें...

ये है दुनिया की सबसे महंगी भेड़, कीमत जान हो जायेगे हैरान


जानिए इस भेड़ की खासियत


पालू राम प्रजापति


लानार्क। आपने लाखों रुपयों में भेड़ों को खरीदने और बेचने की खबर तो सुनी होगी। क्या आपको पता है, दुनिया की सबसे महंगी भेड़ कौन सी है। उसे कितने रूपयों में बेचा गया है। आखिर इस भेड़ में ऐसा क्या है जिसकी वजह से इसकी कीमत करोड़ों रुपयों में है ? आइए जानते है इस अनोखे और बेशकीमती भेड़ के संबंध मे।
इस भेड़ का नाम है डबल डायमंड स्कॉटलैंड के लानार्क में पिछले हफ्ते एक नीलामी का आयोजन किया गया। इसमें यह भेड़ भी आई थी। इसकी नीलामी 13 हजार डॉलर यानी 9.53 लाख रुपयों से शुरु हुई।जो खत्म हुई 4.90 लाख अमेरिकी डॉलर पर यानी 3.59 करोड़ रुपये।
इस भेड़ को तीन अलग-अलग फार्म्स ने मिलकर खरीदा है।यानी ये तीनों फार्म्स में जाकर रहेगी। इसे जीतने वाले तीन बिडर्स में से एक जेफ आइकेन ने कहा कि हर बिजनेस की तरह घोड़े की रेस और मवेशी के व्यापार में भी काफी कीमत लगानी पड़ती है। इस टेक्सेल भेड़ की मांग बहुत ज्यादा है।
डबल डायमंड एक टेक्सेल प्रजाति की भेड़ है। हॉलैंड में टेक्सेल भेड़ों को पाला जाता है। टेक्सेल शीप सोसाइटी के अनुसार कसाइयों के बीच इस भेड़ के मांस की काफी ज्यादा मांग रहती है। इससे पहले सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाली टेक्सेल भेड़ को 2.24 करोड़ रुपयों में खरीदा गया था। ये साल 2009 की बात है। टेक्सेल भेड़ से निकलने वाली ऊन की मांग फैशन इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा है। इसके अलावा इस भेड़ के मांस की डिमांड यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और न्यूजीलैंड में बहुत ज्यादा है। पहले इसके बाल निकालकर उसका ऊन और कपड़ा बनाया जाता है। इसके अलावा इसे स्लॉटर हाउस में भेजकर कटवा दिया जाता है, ताकि इसका मांस एक्सपोर्ट किया जा सके। टेक्सेल भेड़ की सबसे खास बात है उसके बाल का वजन है। ये भेड़ 3.5 किलोग्राम से 5.5 किलोग्राम तक बाल देते हैं। जिनसे ऊन और कपड़े बनते हैं। इसके मांस से बनने वाले लैंब डेलीकेसीस को दुनिया भर में पसंद किया जाता है। इससे मिलती जुलती दो प्रजातियां और हैं। पहली ब्लू टेक्सेल और दूसरी बेलटेक्स. लेकिन इन दोनों प्रजातियों के बाल का उपयोग बहुत ज्यादा नहीं होता न ही मांस की बहुत ज्यादा मांग होती है। टेक्सेल भेड़ के बाल से होजरी के धागे और ऊन के उत्पाद बनाए जाते हैं।              


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...