रविवार, 20 सितंबर 2020

संस्थाः पुलिस आरक्षको के वेतन में हो वृद्धि

पुलिस आरक्षको के वेतन में हो वृद्धि हिन्दू शक्त्ति सेवा संगठन।


दुर्ग। पुलिस आरक्षकों के वेतन वृद्धि को लेकर हिन्दू शक्त्ति सेवा संगठन के द्वरा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तामेश तिवारी ने मिडिया से बात करते हुवे बताया कि अन्य सरकारी कर्मचारियों के वेतन के अपेक्षा पुलिस आरक्षकों का वेतन बहुत ही कम है। जबकि आम जनता की हर मुसीबत औऱ परेशानीयो में सिर्फ और सिर्फ पुलिस ही काम आती है। कोरोना जैसे महामारी में अपनी जान की परवाह न करते हुवे दिन रात अपनी सेवा पुलिस ही दे रही है।
पुलिस विभाग की रीढ़ होती है लेकिन आर्थिक कमजोरी की वजह ये कमजोर होते जा रहेंं, अवसाद ग्रस्त होते जा रहेंं, जिनकी वजह से कई पुलिस वाले आत्महत्या तक कर चुके है। वर्तमान में इन्हें आधारभूत सुविधाये भी प्राप्त नही है।
अधिकांश पुलिस वाले अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए इन्हें बैंक से लोन लेना पड़ता है। पुलिस वाले न तो कोई दूसरा व्यवसाय कर सकते है, और ना ही अपने मांगो को पूरा करने के लिए धरना प्रदर्शन या हड़ताल करने का अधिकार होता है। देश मे कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान होता है। सुरक्षा और शान्ति का दूसरा नाम पुलिस है। और इन्ही का वेतन कम होना बहुत ही दुखद है।
पुलिस आरक्षकों के वेतन वृद्धि के लिए भिलाई जिला संयोजक योगेश्वर मानिकपुर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें पुलिस आरक्षकों का ग्रेड वेतन 2800 करने की मांग की गई।वही संयोजक योगेश्वर मानिकपुरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया,कि पुलिस आरक्षकों के वेतन वृद्धि व भत्ते बढ़ाने की  जरूरत काफी अरसे से है,लेकिन शाशन प्रशाशन का रवैया निराशाजनक रहा है। संगठन के द्वरा मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया गया,जिसमे पुलिस आरक्षकों का भत्ता व वेतन वृद्धि बढ़ाने की मांग की है।साथ मे तोशनन्द शुक्ला , टामेंद्र सिन्हा , संगीत सिंग , राजेन्द्र तिवारी उपस्थित थे।                


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...