शनिवार, 5 सितंबर 2020

52 पत्तों के साथ जुआरी किए गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता 52 तास के पत्तों सहित नगदी और फोन के साथ जुआरी गिरफ्तार।


हापुड़। मामला जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां किराये का मकान लेकर जुआ खेलने वाले गैंग का स्वाट टीम प्रथम ने पर्दाफाश किया है। इतना ही नहीं जुआरियों के सरगना सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिन के कब्जे से एक लाख ₹15000 रुपए की नगदी 5 एंड्राइड मोबाइल फोन 52 ताश के पत्ते सहित गिरफ्तार किये है। हापुड़ की स्वाट टीम प्रथम और नगर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-374, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, दिसंबर 27, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, त...